आगरा: डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की नवागत कुलपति प्रो. आशु रानी ने शनिवार सुबह चार्ज ग्रहण कर लिया है। चार्ज ग्रहण करने के बाद कुलपति ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का बिगड़ा माहौल सुधारने के लिए वह हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कुलपति प्रोफेसर आशु रानी ने चार्ज ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह विश्वविद्यालय के ऊपर होमवर्क करके आईं हैं। विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड की क्या स्थिति है, यह भी वह अच्छी तरीके से जानती हैं।
कुलपति ने कहा आगरा हमारा शहर है। मैं आगरा की बेटी हूं। बड़ा दुख होता है जब कोई विश्वविद्यालय के बारे में यह कहता है कि यहां ऐसा हो रहा है। कुलपति ने यह भी कहा कि सभी विश्वविद्यालय की एक जैसी समस्या है, लेकिन हमें उन समस्याओं को दूर करना है। हालांकि नई परंपरा और टेक्नोलॉजी में विश्वविद्यालय को ढालना मेरे लिए बहुत बड़ा टास्क है। कुलपति ने कहा कि छात्रों को डिग्री और मार्कशीट समय से मिलें। इसके लिए वे पूरे प्रयास करेंगी।
कुलपति ने यह भी कहा कि आपस की समस्याएं बैठकर सुलझाई जा सकती हैं। ऐसा लग रहा है यह इशारा उन्होंने यहां के शिक्षकों की आपसी राजनीति की बात सुनकर कही है। कुलपति ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगी कि यहां ऐसा माहौल बने कि छात्रों के अंदर एक विश्वास आए। मैं हर बच्चे में अपना बच्चा देखूंगी। पत्रकार वार्ता से पहले शिक्षकों की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी मिलकर काम करें।