कोटा / कोटा जिले के सरपंचों ने सरपंच संघ राजस्थान मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान के नेतृत्व में पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पंचायतो को बजट आवंटन किए जाने पर उनका आभार जताते हुए स्वागत किया, प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि राजस्थान के सरपंच कई महीनो से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे उसमें कोटा जिले के सरपंचों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आंदोलन के तहत 23 जुलाई को जयपुर में सरकार व सरपंचों के बीच मांगों को लेकर सहमति बनी थी उसमें मुख्य मांग जो थी उसमें बकाया वित्त वर्षों का बजट आवंटन मुख्य था इसी के तहत राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 व 23 - 24 का बजट आवंटन किया है  इस बजट के तहत सभी सरपंच गांव का विकास करना चाहते हैं ग्रामीण विकास का वार्षिक प्लान जो सत्रा 22- 23, 23 - 24 में बनाया था उसका तो बजट ही आवंटित नहीं हुआ था इस कारण गांव में किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं हुए वर्तमान में पूर्व प्लान के हिसाब से ग्राम पंचायत अगर विकास कार्य करना चाह रही है तो उन कार्यो की सुकृति तकनीकी वजह से नहीं निकल पा रही है क्योंकि वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2024 - 25 चल रहा है सरपंचों ने मंत्री मदन दिलावर से मांगती है कि वार्षिक प्लान 2022-23, 23 - 24 और 24 25 में से जो आवश्यक कार्य हो उनकी स्वीकार किया निकालने के आदेश प्रदान करें ताकि पूर्व में बचे हुए विकास कार्य करवाए जा सके, इसी के अलावा कोटा जिले में नरेगा योजना में पक्के निमानी निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं किया जा रहे हैं और जिला परिषद तथा पंचायत समिति में राज्य सरकार द्वारा दिए गए बजट का भी आवंटन ग्राम पंचायत तो में सही अनुपात में नहीं हो रहा है उसका भी समावेश ठीक ढंग से किया जाए साथ ही राज्य सरकार के साथ सरपंच सरपंचों का जो समझौता हुआ है उसे पूरा किया जाए तथा बकाया विकास का बजट समय पर ग्राम पंचायत के खातो में डाला जाए ज्ञापन देने वालों में सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रफीक पठान, सरपंच नंदलाल मीणा निमोदा , संजीदा पठान लुहावद, जितेंद्र मेघवाल सिमलिया नारायण लाल नगर सरोला नीरज नगर किशोरपुरा मूलचंद गुर्जर मदनपुर नरेश कुमार मानस गांव मदनलाल मेघवाल गोदलिया हरि बृजमोहन मानव खेड़ा रसूलपुर मानवेंद्र सिंह हाडा पीपल्दा सहित कई सरपंच उपस्थित थे मंत्री मदन दिलावर ने इन सभी मांगों का शीघ्र समाधान करने का आस्वासन दिया