विधानसभा में विधायक धारीवाल द्वारा हमारे लोकप्रिय विधायक संदीप जी शर्मा पर अमर्यादित बयानबाजी करने के खिलाफ आज कैथूनीपोल चौराहे पर भाजपा युवा मोर्चा नेता हरीश राठौर के नेतृत्व में विधायक शांति धारीवाल का पुतला लेकर लालबुर्ज चौराहे से कैथूनीपोल थाने तक रेली निकाली कार्यकर्ताओं में धारीवाल के खिलाफ जमकर रोष व्याप्त था कैथूनीपोल पहुंच कर रेली सभा में बदल गई सभा को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा नेता हरीश राठौर ने कहा की विधायक धारीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है वो कभी रेप करने वालो को मर्द बताते हे कभी एयरपोर्ट के नाम पर लोगों को गुमराह करते है कल विधानसभा में धारीवाल ने विधायक संदीप शर्मा के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया जो शोभनीय नही है इससे ये साबित होते है की धारीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा की धारीवाल जल्द माफी मांगे अन्यथा धारीवाल को कोटा में नही घुसने देंगे इस दौरान ,पार्षद दिलीप अरोड़ा,शैलेंद्र मेहरा, नरेंद्र सिंह,सतीश लक्षकर,त्रिलोक जैन,देवेश चौहान,विजय वाल्मीकि,नितिन जोशी,मनीष चौहान,गणेश श्रृंगी, दौलत साहू,नरेश प्रजापति,शुभम चौहान,दीपक गोली,भूपेंद्र सुमन ,दीपक जोशी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।