इटावा

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available

क्षेत्र में इन दिनों लगातार बारिश का पिछले दो दिन से दौर बना हुआ हे। लेकिन धान की फसल के लिए पहली बार सीएडी विभाग ने बारिश में जल प्रवाह नहरों में शुरू कर रखा है जो किसानों के लिए बारिश में परेशानी बन सकता है। किसानों का कहना है की खेतो में इस बार सोयाबीन व अन्य फसल ठीक है। लेकिन क्षेत्र में बारिश का पानी ड्रेनो में होकर नहरों के माध्यम से खेतो से निकलता हे। ऐसे में  नहरों में पानी का प्रवाह समय रहते बंद नही हुआ तो किसानों के खेतो का पानी नही निकल सकेगा और फसल खराबा हो सकता है। इस बारे में इटावा सीएडी के अधिशासी अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया की जल उपयोगिता समितियों की मांग पर जल प्रवाह किया जा रहा हे। अभी तक किसी भी वितरिका या समिति द्वारा बंद करने को लेकर अवगत नही कराया हे। जैसे ही अवगत कराने के साथ ही जल प्रवाह नहरों में बन्द कर दिया जाएगा।