राजस्थान विद्युत प्रसारण टी एंड सी कोटा वृत्त की वार्षिक प्रतियोगिता के पांचवे दिन क्रिकेट के दो लीग खेले गए। खेल समिति चेयरमैन अधिशासी अभियंता श्री ओ पी मीणा जी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पुरुष वर्ग के क्रिकेट के लीग मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच में अधिशासी अभियंता कवाई ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए अधिशासी अभियंता मोड़क भवानीमंडी ने 107 रन बनाकर 1 विकेट से अधिशासी अभियंता मोड़क भवानीमंडी विजय रही।
दूसरा मैच में अधिशासी अभियंता टी एंड सी (फील्ड वॉरियर्स) ने पहले खेलते हुए 112 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए अधीक्षण अभियंता टी एंड सी कोटा 765 ने 2 विकेट खोकर 113 रन बनाकर अधीक्षण अभियंता टी एंड सी थंडरबोल्ट विजेता रही।
कल दिनांक 21/01/2024 को क्रिकेट के बाकी दो लीग मैच पहला मैच अधिशासी अभियंता बारां और अधिशासी अभियंता झालावाड़ दूसरा मैच अधिशासी अभियंता सकतपुरा और अधिशासी अभियंता डायरा के बीच जे के पवेलियन में खेले जाएंगे