जेसीआई कोटा स्टार के तीन दिवसीय कार्यक्रम 'संस्कृति' के तहत शनिवार को साड़ी क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Sponsored

द मून रेस्टॉरेंट एवं देव क्लासेज - बूंदी

द मून रेस्टॉरेंट एवं देव क्लासेज की ओर से समस्त बूंदी वासियों को रूपचौदस, धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाइयाँ व शुभकामनाएं

अध्यक्ष रवि गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की धरोहर साड़ी की थीम पर आधारित है। महिला अध्यक्ष दीप्ति गर्ग एवं सचिव रश्मि गौड ने बताया कि इसका उद्देश्य संस्कृति को बरकरार रखते हुए आधुनिकता को अपनाना है। कार्यक्रम संयोजक अमृता गोयल और वंदना जैन ने बताया कि साड़ी के नए नए रूप में हमें कुछ नया और रचनात्मक करके दिखाना है। ताकि हमारी संस्कृति की धरोहर साडी को सब पहने। इस कार्यक्रम मे महिलाओं ने इंडियन, वेस्टर्न, बॉलीवुड, टॉलीवुड, हॉलीवुड समेत विभिन्न स्टाइल में साड़ी ड्रैपिंग की और 

यूनिक लुक के साथ रैम्प पर उतरी। कार्यक्रम निदेशक जया अग्रवाल और सुनिता खण्डेलवाल ने बताया कि पूर्व महिला अध्यक्ष सुनिता गोयल, रिचा रस्तोगी, विभूति जैन, अल्का जैन, श्वेता जैन ने जेसीआई साडी क्वीन का क्राउन प्रियंका गंगवाल को पहनाया। इसके निर्णायक पूर्व महिला अध्यक्ष कविता बाफना और मोनिका जैन ने रनर अप अवार्ड शिल्पी जैन, अर्पिता मित्तल, अल्का जैन, पूनम सोनी, लविना सोनी को दिए।