कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार को नीट-यूजी 2024 का री-रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। इन परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। 
एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार रिजल्ट्स में टॉप आल इंडिया रैंक-1 परफेक्ट स्कोर में एलन के 6 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिन्होंने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। इसमें माजिन मंसूर, प्राचीता, दिव्यांश, माने नेहा कुलदीप, तेजस सिंह और अर्गदीप दत्ता शामिल हैं। 
इसके साथ ही टॉप-50 में एलन के 22 तथा टॉप-100 में एलन के 38 स्टूडेंट्स रहे हैं। इन 38 विद्यार्थियों में 24 एलन के रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम से, 8 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग कोर्स तथा 6 एलन आनलाइन टेस्ट सीरीज से हैं।