उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूरसागर नगर श्री राम आईटीआई परिसर में देर शाम को पत्तल दोने के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन अधिकारी अजहर खान के नेतृत्व में 4 दमकलों की मदद से 45 मिनट में आग पर काबू पाया गया। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने सामने आ रहा है।

अग्निशमन अधिकारी अजहर खान ने बताया कि देर शाम को सूरसागर नगर में पत्तल दोने के गोदाम में आग की सुचाना मिली थी। सुचना पर सब्जीमंडी अग्निशमन केंद्र से दो दमकल तथा श्रीनाथ पुरम अग्निशमन केंद्र से दो दमकल लेकर मौके पर पहुचे। आग पर 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। यहां श्रीराम आईटीआई में दो पार्टीशन कर दाहिने ओर जय भवानी कंट्रक्शन के नाम पर पत्तल दोने का गोदाम बनाया हुआ था जिसमे पत्तल दोना बनाने की मशीन भी थी। गोदाम संचालक हितेश कुमार भी आग की जानकारी पर फेक्ट्री में मौजूद थे। गोदाम के ऊपर की ओर क्लास लगती है। आग सुबह के समय लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही होने से बड़ा हादसा होने से टल गया । हालांकि आग लगने से गोदाम रखा माल जलकर नष्ट हो गया। नुकसान का अभी अनुमान नही लगाया गया है जांच जारी है।