बून्दी। गुरूवार को हुई जिले मे बारिश के बाद फलड कन्ट्रोल रूम ने डाटा जारी किया है। वाटर रिसोर्स डिविजन के फलड कन्ट्रोल रूम के अनुसार 21 फीट की भराव क्षमता के साथ बरधा बांध मे व चांदा का तालाब मे चादर चल रही है। वही नैनवां का पाईबालापुरा बांध भरवा क्षमता से सिर्फ चार फुट खाली है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की नैनवां तहसील मे गुरूवार को सर्वाधिक 120 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। वही तालेडा क्षेत्र मे भी वर्षा जिले मे दूसरे नम्बर आंकी जा रही है। शुक्रवार को हुई बारिश के आंकडे शनिवार को जारी किये जायेग। वही जिले के दुगारी, बांकिया खाल, मेंडी, सथूर माताजी, बांध मे इस वर्षा मे एक फीट भी पानी की आवक नही हुई है।