बून्दी। ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मे बूंदी का नाम शामिल नही करने, कोटा विकास प्राधिकरण से बून्दी को हुये नुकसान व बिना कृषि भूमियो पर बिना कन्र्वजन काटी जा रही काॅलोनियो, बजट मे बूंदी नगर परिषद का ख्याल रखने को लेकर बूंदी विधायक शर्मा शुक्रवार को जमकर सरकार पर बरसे। 
उन्होने विधानसभा मे कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण से बूंदी को सार्वधिक नुकसान हुआ है। 3 हजार बीघा जमीन जो कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिये दी वह जमीन बूंदी विधानसभा क्षेत्र के तालेडा पंचायत समिति क्षेत्र की है। 3 हजार बीघा जमीन हमारी पर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के एमओयू मे बूंदी का नाम नही है। इसलिये जब एयरपोर्ट को बने तो उसमे बूंदी का नाम भी शामिल हो नही तो जनआंदोलन के तैयार रहे। 
बून्दी नगर परिषद के लिये एक रूपये का भी प्रावधान सरकार ने इस बजट मे नही किया है। सरकार को बूंदी नगर परिषद के लिये बजट मे प्रावधान करना चाहिए। अगर अनुदान का पैसा नही मिले तो छ छ महिने तक सफाई कर्मचारियो व कर्मचारियो को वेतन भी नही मिले। नगर परिषदो व नगर पालिको को दीवालिया की कगार पर जाने से रोकने के लिये कोई योजना बने जिससे स्वायतशासी संस्थाएं आर्थिक रूप मजबूत हो सके। नगर परिषदो नगर पालिकाओ को आर्थिक दृष्टि से समृद्व करने की कोई योजना बजट व पिछले छ महिनो मे देखने को नही मिली। कोटा विकास प्राधिकरण से बूंदी को सार्वधिक नुकसान हुआ है। लोग अपने जायज काम भी नही कर पा रहे है। 64 गांव कोटा विकास प्राधिकरण मे शामिल कर लिये इससे गावो का विकास और अधिकार रूक गये। हर काम मे केडीए की आवश्यकता हो गई। कोटा डवपलमेट अथाॅरिटी मे रिपिल्ड करने का काम होना चाहिए बून्दी के साथ अन्याय हुआ है। 
जमीन हमारी और हमी को ठनठन गोपाल मदन गौपाल
3 हजार बीघा जमीन जो कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिये दी वह जमीन बूंदी विधानसभा क्षेत्र के तालेडा पंचायत समिति क्षेत्र की है। 3 हजार बीघा जमीन हमारी पर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के एमओयू मे बूंदी का नाम नही है। इसलिये जब एयरपोर्ट को बने तो उसमे बूंदी का नाम भी शामिल हो नही तो जनआंदोलन के तैयार रहे। जमीन हमारी और बूंदी के विकास के नाम पर ठनठन गोपाल मदन गौपाल। इसलिये पुराने कोटा स्थित एयरपोर्ट की जमीन को बेचकर जो पैसा मिलेगा वह बूंदी के विकास मे खर्च होना चाहिए।