OpenAI माइक्रोसाफ्ट के चेयरमैन और सीईओ (Microsoft CEO Satya Nadela) सत्या नडेला ने कहा है कि सैम आल्टमैन चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआइ में फिर से लौट सकते हैं। ओपनएआइ के बोर्ड ने बीते शुक्रवार को सैम आल्टमैन को नौकरी से निकाला था। ओपनएआइ में माइक्रोसाफ्ट ने बड़ी मात्रा में निवेश किया हुआ है। ओपनएआइ में कुल 770 कर्मचारी हैं।
माइक्रोसाफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने कहा है कि सैम आल्टमैन चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआइ में फिर से लौट सकते हैं। नडेला ने एक दिन पहले ही आल्टमैन को माइक्रोसाफ्ट में नौकरी देने की घोषणा की थी।
55 एम्प्लॉयज़ ने दी थी चेतावनी
ओपनएआइ के बोर्ड ने बीते शुक्रवार को सैम आल्टमैन को नौकरी से निकाला था। ओपनएआइ में माइक्रोसाफ्ट ने बड़ी मात्रा में निवेश किया हुआ है। ओपनएआइ में कुल 770 कर्मचारी हैं। इसमें से करीब 500 कर्मचारियों ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि यदि बोर्ड के सदस्य अपना इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे नौकरी छोड़ देंगे।
बाकी सदस्य देंगे इस्तीफा तो हो सकती है वापसी
बोर्ड को भेजे पत्र में कर्मचारियों ने कहा था कि माइक्रोसाफ्ट ने उन्हें नई सब्सिडिरी में नौकरी का आश्वासन दे रखा है। सूत्रों के हवाले से द वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि बोर्ड के बाकी सदस्य इस्तीफा दे देते हैं तो आल्टमैन और पूर्व प्रेसिडेंट ग्रैग ब्राकमैन ओपनएआइ में वापस लौट सकते हैं।