Citroen Basalt की रूफ ट्रंक लिड तक फैली हुई है। इसमें फेंडर फ्लेयर्स और प्लास्टिक क्लैडिंग भी है। इसके हेडलैम्प्स C3 एयरक्रॉस से लिए गए हैं। इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कप होल्डर के साथ फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर आर्मरेस्ट पर एक फोन होल्डर दिया जाएगा। सिट्रोएन बेसाल्ट में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।

 Citroen ने अपनी अपकमिंग कूप एसयूवी Besalt को पूरी तरह के अनवील कर दिया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv से होगा। भारतीय बाजार में एसयूवी कूप पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन वो काफी महंगी है। य दोनों की एसयूवी उनके मुकाबले काफी किपायती होने वाली हैं।

डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो इसकी रूफ ट्रंक लिड तक फैली हुई है। इसमें फेंडर फ्लेयर्स और प्लास्टिक क्लैडिंग भी है। इसके हेडलैम्प्स C3 एयरक्रॉस से लिए गए हैं, लेकिन अब आगे की तरफ एक बड़ा बंपर है और पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट के साथ टेल लैंप का एक नया सेट है। इसके साइड में भी एलॉय व्हील्स का एक नया सेट दिया गया है

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Citroen Besalt को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कप होल्डर के साथ फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर आर्मरेस्ट पर एक फोन होल्डर दिया जाएगा। इसके अलावा ये टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग कैपेसिटी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लैस होगी।