सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन स्वास्थ्य भवन में पौधरोपण और श्रमदान कर सादगी से मनाया । डॉ सामर ने जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य भवन मै श्रम दान और पौधरोपण कर सभी कार्मिको को स्वछता और परिश्रम केसाथ हरित बूँदी के लिए इस मानसून मै पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जन्मदिन के अवसर पर विभागीय कार्मिको सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने स्वास्थ्य भवन आकर डॉ सामर को गुलदस्ता भेंट कर माल्यापर्ण कर बधाई दी।