करगिल दिवस पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निकाली साइकिल रैली

कोटा

करगिल दिवस पर आज कोटा में शहीद स्मारक पर सुबह से ही अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।एनसीसी के केडेटिस की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर करगिल युद्ध मे शहीद सेनिको को पुष्पांजलि दी गई। इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर शैलेन्द्र पांडे ने कहा कि जिन वीर शहीदो ने कुर्बानी दी है उनको याद करने के लिए एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक किसी से कम नही है। इससे पूर्व एनसीसी के केडेटिस ने विशाल साइकिल रैली निकाली। जो कि नयापुरा स्टेडियम से निकली और शहीद स्मारक पर पहुँची। बाद में एनसीसी की महिला केडेटिस ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रदांजलि दी।