जयपुर। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वो सीपी जोशी की जगह लेंगे। इसके अलावा राधा मोहन दास राजस्थान के प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं, विजय रहाटकर को सह प्रभारी बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
मदन राठौड़ दो बार विधायक भी रह चुके हैं, राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बधाई देते हुए कहा, माननीय राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ जी को भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में संगठन विस्तार के साथ जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के साथ ही बिहार के नए अध्यक्ष का भी ऐलान किया है। दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है।
बिहार में दिलीप जायसवाल (61) को सम्राट चौधरी की जगह प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। जायसवाल फिलहाल बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं। वह 2009 से लगातार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और ये उनका तीसरा कार्यकाल है। वैश्य समाज से आने वाले दिलीप जायसवाल की सीमांचल के इलाके में अच्छी पकड़ मानी जाती है, वह लंबे अरसे से बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष हैं।
वहीं, बीजेपी ने छह राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।