रामगंजमंडी में प्लेसमेंट कर्मचारी संघर्ष समिति ने गुरुवार को राजस्थान के पीड़ित ठेका कर्मियों को राहत देने के लिए राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉरपोरेशन (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करने एवं ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग को लेकर 1 दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अनिल कुमार सिंघल और अधिशासी अधिकारी दीपक नागर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी बोर्ड, निगम सरकार के अधिन स्वयंशाषी संस्था इत्यादि के कार्यरत ठेका कर्मचारियों को शोषण से मूक्त कराने के लिए ठेका प्रथा को समाप्त कर अक्ट्बर 2023 मे पूर्व सरकार के दौरान (RSLDC) बोर्ड का गठन हो चुका है। और (RSLDC) बोर्ड केबिनेट मंत्रीमंडल की मंजुरी भी मिल चुकी है। जिसका नोटिफिकेशन आज तक भी जारी नही किया गया है। जिसको लेकर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द ही (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।