सावन की पहली बारिश झूम कर बरसे बदरा

नैनवां।सावन की पहली बारिश के साथ तालाबों में हुई पानी आवक। आमजन को गर्मी से मिली राहत तो वही किसानों के चेहरे खिल उठे।नैनवां सहित क्षेत्रभर मे अलसुबह से मानसून मेहरबान रहा।क्षेत्र में अल सुबह से ही बरसात का मौसम बना रहा।आसमान में काली घटाएं छाई रही । सुबह 8 बजे झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया ।जो करीब दो घंटे तक चला।बारिश से किसानों के चेहरे खिले तो वही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली । झमाझम बारिश के चलते सड़को पर पानी बह निकला । नैनवा के तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई।बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया।बांधो और नालों में पानी की आवक हुई।तो वही किसानों की मुरझा रही फसलों को भी जीवनदान मिलेगा ।