जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कंपनी की ओर से फुल साइज एसयूवी X-Trail के लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग को कल से शुरू कर दिया जाएगा। कितने रुपये में इसकी बुकिंग (Nissan X-Trail Booking) की जा सकती है और इसमें किस तरह के फीचर्स कंपनी की ओर से ऑफर किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं
जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में X-Trail को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से एसयूवी की बुकिंग को भी कल से शुरू किया जाएगा। कितने रुपये देकर एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है। इसमें किस तरह के फीचर्स कंपनी की ओर से दिए जा रहे हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शुरू होगी बुकिंग
निसान की ओर से चौथी जेनरेशन प्रीमियम अर्बन फुल साइज एसयूवी के तौर पर X-Trail की औपचारिक तौर पर बुकिंग को 26 जुलाई से शुरू किया जाएगा। एक लाख रुपये देकर एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट, डीलरशिप के जरिए इस एसयूवी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती है।
कैसे हैं फीचर्स
Nissan X-Trail में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसें 20.3 सेमी की एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वायरलैस चार्जर, ई-शिफ्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, ड्राइव मोड्स, पैडल शिफ्टर, ड्यूल जोन एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, 31.2 सेमी टीएफटी
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 163 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही कंपनी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को भी ऑफर करती है। एसयूवी में सीवीटी ट्रांसमिशन को भी दिया जा रहा है।