आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में बीबीसी के दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) स्थित दफ्तर में मंगलवार (14 फरवरी) को सर्वे किया है. इस पर अब बीबीसी की ओर से भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. बीबीसी ने अपने दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों में आयकर सर्वेक्षणों (IT Survey) के बीच ट्वीट किया कि हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द हल हो जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीबीसी के वित्त विभाग में अकाउंट के कुछ दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है. बीबीसी दिल्ली का कार्यालय राष्ट्रीय राजधानी के केजी मार्ग पर स्थित है. सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन सीज कर लिए गए थे. वित्त विभाग में रखे कम्प्यूटर को भी स्कैन किया गया.
इस कार्रवाई के बाद बीबीसी ने दोपहर की शिफ्ट वाले अपने कर्मचारियों को दफ्तर आने से मना किया और वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा है. बीबीसी की ओर से गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' रिलीज करने के कुछ हफ्ते बाद आईटी सर्वेक्षण किया गया है.
केंद्र ने 21 जनवरी को इस डॉक्यूमेंट्री के लिंक शेयर करने वाले कई YouTube वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी किए थे. बीबीसी (BBC) डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है, उस दौरान नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुजरात के मुख्यमंत्री थे. कांग्रेस सहित कई दलों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए केंद्र पर निशाना साधा है. कांग्रेस (Congress) ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है.