डॉ मीणा की बहाली की उठी मांग, कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन जताया रोष 

नैनवां।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने डॉ मुरारी लाल मीणा के निलंबन को रद्द कर पुनः नैनवां उप जिला चिकित्सालय में बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम तहसीलदार रामराय मीणा को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से सयुंक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष बाबू लाल शर्मा ने बताया कि राजकीय उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टर मुरारी लाल मीना को बेवजह से निलंबित किया। जाकर अन्यत्र स्थान पर लगाया गया। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।, उप जिला चिकित्सालय में डाक्टर मुरारी लाल मीना 24 घण्टे निस्वार्थ सेवा करते हैं। चाहे कोई भी केस हो वो हमेशा अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। अत डाक्टर मुरारी लाल मीना को वापस उप जिला चिकित्सालय नैनवां में पदस्थापित किया जावे।ताकि लोगो को राहत मिल सके। ज्ञापन देने के दौरान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष बाबू लाल शर्मा,उपाध्यक्ष बहाउद्दीन मंसूरी ,राजस्थान पटवार संघ अध्यक्ष घनश्याम कहार, सोनू जैन, अंशु साहू, कार्तिक कुमावत, धनराज गुर्जर,रूपेंद्र वर्मा,ओमप्रकाश नागर,पटवारी आफरीन,अर्जुन लाल,आदि मौजूद रहे।