*भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी (50 पाव सफेद ,50 पाव लाल मसाला,24 बाटल बीयर ) कुल 4 पेटी अवैध शराब*
भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे देश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ पुलिस चौकी को सूचना देकर पकड़ी अवैध शराब
संगठन के कार्यकर्ताओं ने 4 पेटी अवैध शराब आरोपी(1) रमाकांत चौरसिया निवासी मोहन्द्रा (2) गुड्डा राय निवासी ऊंचा , बिना नंबर की मोटरसाइकिल HF Delux,,दिनांक 07 मार्च 2023 समय रात 10:30 बजे के करीब (स्थान - ग्राम बम्होरी तलैया तहसील रैपुरा जिला पन्ना) में पकड़ी अवैध शराब, तथा संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को हरदुआ पुलिस को सौंपी
संवाददाता संतोष चौबे
 
  
  
  
  