रामगंजमंडी के आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित परमात्म अनुभूति भवन में ब्रह्माकुमारी बहनों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए 300 पौधे वितरित किए। सरकार द्वारा चलाए गए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी बहनों ने गुरुवार को केंद्र के सभी अनुयायियों और आसपास के गांव में पौधे वितरित किए। इनमें सीताफल, अमरूद, शीशम, इमली कई प्रकार के पौधे शामिल थे। ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शीतल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की "इन पौधों को पेड़ बनाने तक इनका ध्यान बिलकुल ऐसे रखना है जैसे एक मां अपने बच्चे का ख्याल रखती है। इसीलिए इस अभियान का नाम भी है 'एक पेड़ मां के नाम'। पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है उसे सींचकर पेड़ बना देना बड़ी बात है। ये प्रकृति भी हमारी मां है आज तक प्रकृति ने हमारा पालन पोषण किया हमें जरूरत की सब चीजें उपलब्ध करवाई है। जिसमे ऑक्सिजन, सब्जियां, अनाज, जल आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि अब हमारी भी बारी है की आज जब प्रकृति प्रदूषित हो रही है तो हम उसे सुरक्षित करने की जिम्मेवारी उठाएं" इसके बाद सभी को अपने खेतों और घरों के बाहर व आंगन में अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु संकल्प दिलवाया। बता दे कि ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा भी केंद्र पर कई प्रकार के पौधे लगाकर उनकी नियमित रूप से देखरेख की जाती है। कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों को विशेष भोग देकर विदा किया गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं