नैनवां।ठेका प्रथा को समाप्त करने की मांग को लेकर प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिको ने कार्य बहिष्कार किया। राजस्थान के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी बोर्ड निगम सरकार के अधीन संस्थाओ में कार्यरत कर्मचारियों को शोषण से मुक्त करवाने के लिए ठेका प्रथा को समाप्त कर वर्ष 2023 में पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन बोर्ड का गठन हो चुका है। बोर्ड को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। इस नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं हुआ है। जिसका नोटिफिकेशन जारी करने सहित 13 सूत्री मांगों को मध्य नजर रखते हुए ठेका प्रथा को समाप्त कर सभी पीड़ित शोषित ठेका कर्मियों को न्याय प्रदान करते हुए आरएलएसडीसी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया जावे, को लेकर सरकार को संज्ञान में लाने एवम ध्यान आकर्षित करने हेतु सामूहिक रूप से 4 घंटे का सांकेतिक कार्य का बहिष्कार किया गया। बहिष्कार में पंचायत समिति, नगर पालिका, उप जिला अस्पताल, ब्लॉक शिक्षा विभाग, सुरक्षा गार्ड, उपकोषाधिकारी कार्यालय के प्लेसमेंट एजेंसी कार्मिक शामिल रहे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं