रामगंजमंडी के सातलखेड़ी में सड़क के मध्य लगे बिजली के पोल दुर्घटनाओ को न्योता दे रहे है। डिस्कॉम की उदासीनता के चलते अभी तक सड़क के मध्य लगे पोलो को शिप्ट करने की करवाई अमल में नही लाई गई है। जिससे जाम के हालात के साथ साथ दुर्घटनाओ का अंदेशा बना हुआ है। बता दे कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुदायला पारसा माता चौराहे से सुकेत तक 9 बी हाइवे का नव निर्माण किया गया है। जानकारी के अनुसार सातलखेड़ी में किए गए नव निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिजली विभाग को पोल शिफ्टिंग को लेकर अवगत कराया था, लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नही दिया जिसके चलते संवेदक ने सड़क के मध्य लगे हुए पोल के आसपास ही सड़क निर्माण कर दिया। जिससे अब सड़क के बीच लगे पोल ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इन पोलो से हादसे हो चुके है। लम्बे जाम की स्थिति तो यहां रोज ही बनती है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को पोल शिफ्ट करने की गुहार भी लगाई गई है, लेकिन अधिकारी किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया करने में असमर्थ दिखाई दे रहे है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने पोल शिप्ट करने को कहा था, लेकिन बिजली विभाग में डिमांड जमा नही की इसके चलते बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान नही दिया। वही पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिना पोल शिप्टिंग के ही सड़क का निर्माण कर दिया। इसके चलते ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सड़क के मध्य लगे हादसों का खतरा बने पोलो को जल्द ही शिप्ट नही किया जाता है तो मजबूरन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ेगा।