Xiaomi 14 CIVI को कंपनी ने भारत में जून में लॉन्च किया था। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन ला रही है। कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए कंफर्म किया है कि Xiaomi 14 Civi Limited Edition को जुलाई में लॉन्च किया जा रहा है। Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन को कंपनी 29 जुलाई को लॉन्च कर रही है।
दो फ्रंट कैमरा वाले Xiaomi 14 CIVI को कंपनी ने भारत में जून में लॉन्च किया था। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन ला रही है। कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए कंफर्म किया है कि Xiaomi 14 Civi Limited Edition को जुलाई में लॉन्च किया जा रहा है।
कब लॉन्च होगा Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन
Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन को कंपनी 29 जुलाई को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्पेशल एडिशन को नए मिरर ग्लास और वीगन लेदर वर्जन के साथ लाया जा रहा है। इस फोन को पिंक, मोनोक्रोम और ब्लू एडिशन में लाया जा रहा है।
हालांकि, लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लेकर अभी तक डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। माना जा रहा है कि Xiaomi 14 Civi Limited Edition को भारत में 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में लाया जाएगा। डिजाइन के अलावा, शाओमी का यह फोन फीचर्स को लेकर Xiaomi 14 CIVI जैसा ही होगा।
इन खूबियों के साथ आता है Xiaomi 14 CIVI
प्रोसेसर- शाओमी फोन Snapdragon 8s Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है।
डिस्प्ले- फोन 1.5K 6.55 इंच एमोलेड स्क्रीन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- शाओमी फोन LPDDR5X 8533Mbps RAM + UFS 4.0 storage के साथ आता है। फोन दो वेरिएंट 8GB + 256GB | 12GB + 512GB में लाया गया था।