रामगंज मंडी नगर पालिका सभागार भवन में बुधवार को उपखंड क्षेत्र के ई- मित्र संचालकों की बैठक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सहायक प्रोग्रामर धीरज कुमार यादव ने द्वारा ली गई, बैठक में ई मित्र संचालकों को नई सर्विस के साथ उनके काम में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी दी,साथ ही उपखंड क्षेत्र में पर ई- मित्र संचालक द्वारा वृहद वृक्षोंरोपण अभियान के तहत 20 पौधे लगाने का लक्ष्य भी दिया गया जिन्हें 7 अगस्त से पूर्व पूरा करने का आदेश दिया गया। सहायक प्रोग्रामर धीरज कुमार यादव ने ई-मित्र संचालकों को निर्देश दिए कि ई-मित्र पर सभी प्रकार के कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि ही ली जाए। साथ ही ई-मित्र संचालकों को ई-मित्र बैनर और रेट लिस्ट समेत अन्य दस्तावेज रखने की के निर्देश दिए और निर्धारित स्थान पर ही ई-मित्र केन्द्र का संचालन करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिये जिससे पात्र लोगो को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुये बताया की ई-मित्र केन्द्र का संचालन ई-मित्र धारक के अतिरिक्त अन्य कोई भी व्यक्ति करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाही होगी। और अगर कोई ई मित्र संचालक ओवर चार्ज लेता हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।