Tata Curvv EV की ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक की डिटेल्स सामने आई है। जिसके मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह ईवी किन-किन फीचर्स से लैस रहने वाली है और भारत में इसकी कीमत कितनी होगी।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

हाल ही में टाटा कर्व ईवी को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमतें भारत में 7 अगस्त को बताई जाएगी। इसके बाद अगले महीने के अंत में ICE डेरिवेटिव की कीमत का खुलासा किया जाएगा। कीमते सामने आने से पहले टाटा कर्व ईवी की संभावित ड्राइविंग रेंज और बैटरी पैक की डिटेल्स सामने आई है। आइए जानते है इसके बारे में।

क्या होगा ड्राइविंग रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्व ईवी में दो बैटरी बैक ऑप्शन दिया गया है। इसके टॉप-स्पेक वर्जन में 55kWh यूनिट हो सकती है, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ी हुई हो सकती है। यह बेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने के बाद 600 किमी की रेंज देखने के लिए मिल सकती है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग मिलेगा। जिसकी वजह से SUV 10 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी तक का रेंज देगी। कर्व ईवी की लोअर-स्पेक वर्जन की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।

क्या होंगे फीचर्स

कर्व ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बहुत कुछ देखने के लिए मिलेगा।