रामगंजमंडी के पालिका सभागार में बुधवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के ओएसडी सतीश कुमार गुप्ता ने 7 अगस्त को प्रदेशभर में होने वाले वृक्षारोपण के सघन अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अमृत पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत वृहद वृक्षोंरोपण में अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर चर्चा की गई। वही 13 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि साल दर साल गर्मी की भीषणता बढ़ती जा रही है। तापमान में बढ़ोतरी का मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है, भारत में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ हैं वहीं राजस्थान में तो यह संख्या ज्यादा कम है। उन्होंने बड़े छायादार पेड़ पीपल, वट, शीशम इत्यादि के बारे में बताया। वह कहा कि एक पूर्ण रूप से विकसित वृक्ष 230 लीटर ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्सर्जित करता है। अगर इसके व्यापारिक मूल्य से गणना की जाये तो एक पेड़ प्रतिवर्ष पांच करोड़ रुपये मूल्य की ऑक्सीजन प्रदान करता है। बैठक में बताया गया कि अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत वृक्षारोपण के विभिन्न संस्थाओं, विभागों के लक्ष्य तय किये गए हैं। उसी के अनुसार सभी को सघन वृक्षारोपण करना है। जिससे कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो सके। इस दौरान बैठक में एसडीएम अनिल कुमार सिंघल, तहसीलदार नेहा वर्मा, अधिशासी अधिकारी दीपक नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।