सुल्तानपुर.स्वायत शासन विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका सुल्तानपुर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान के अंतर्गत नगर पालिका की आईईसी टीम द्वारा महात्मा गाँधी गवर्मेंट स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों और समुदाय के सदस्यों में स्वच्छता का महत्व समझाना तथा मौसमी बीमारियों एवं डायरिया रोकथाम के लिए जागरूक करना है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों के लक्षण बताएं गए जैसे - उल्टी आना, बुखार आना, पेट में दर्द होना, दस्त लगना, एसिडिटी, कब्ज होना इत्यादि। इसके पश्चात उन्हें बचाव के उपाय बताए गए जैसे - ताजा फल खाए, साफ सफाई का ध्यान रखें, साफ़ पानी पिएं, साबुन से हाथ धोएं, स्ट्रीट फूड खाने से बचें, तनाव मुक्त रहें इत्यादि। विद्यार्थियों को सही तरीके से हाथ धोने के तरीकों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम के पश्चयात विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इस अभियान के समर्थन में स्कूल के ग्राउंड पर SABB का प्रतीक चिन्ह एवं मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने अपने कला और श्रम से बनाए गए इस प्रतीक चिन्ह के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल हमारे आस-पास की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और समाज की समृद्धि के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने एक स्वच्छता रैली भी निकाली जिसमें उन्होंने स्वच्छता के महत्व को लेकर नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस तथा अध्यक्ष हेमलता शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर पालिका सुल्तानपुर की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और सुल्तानपुर को एक स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाया जा सके। 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान के तहत आने वाले समय में और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ सके।
इस जागरूकता कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस, कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार सैनी, विद्यालय की प्रधानाचार्या निशु शर्मा, समस्त शिक्षक गण, स्वच्छ भारत मिशन अभियंता तालिब खान, तथा आईईसी पार्टनर श्री ऐ के बालाजी की आईईसी टीम प्रमोद, नेहा तथा मोनिका भी मौजूद रहे।