श्रावण मास की अष्टमी को पहाडी पर चामुण्डा माताजी का मेला हर वर्ष लगता है इस वर्ष 28..07...2024 रविवार को है। मेले में हजारो की सख्या में श्रृद्धालु दर्शन करनें आतें है इस हेतु लोग गढ पैलेस के रास्ते से होकर चामुण्डा माताजी के मन्दिर तक जाते है राजतन्त्र के समय से ही गढ पैलेस के गेट खुलते आये है। लेकिन पैलेस प्रबन्धक द्वारा कुछ सालों से पेलेस के गेट नहीं खोलनें के कारण नाहर का चौहट्टा में इसी दिन लगनें वाला मेला जो कि वर्षों से चली आ रही भारतीय संस्कृति की परम्परा भी समाप्त होने को है। इस मेले मे गरिब दुकान लगाानें वाले दुकानदार भी साल भर इन्तजार करतें है। पैलेस के गेट नहीं खुलनें के कारण नाहर का चौहट्टा के मेले में लोगो का आना नहीं होता जिससे मेला समप्ती की और हैं अगर पेलेस के गेट खुल जाएगे तो मेले मे लोगो का आना निश्चित है।