सांगोद, कोटा। यहां शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अस्थाई प्रथम वरियता एवं प्रतीक्षा सूची मंगलवार को जारी की गई। वरियता एवं प्रतीक्षा सूची में जिन विद्यार्थियों का ना है, उन्हें 25 जुलाई तक अपने दस्तावेज महाविद्यालय से प्रमाणीकरण कराने के बाद ई-मित्र पर फीस जमा करवानी होगी। वरियता एवं प्रतीक्षा सूची के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सूची को महाविद्यालय के वेबपेज एवं सूचना पट्ट पर भी चस्पा किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता वर्मा ने बताया कि सामान्य श्रेणी में अधिकतम 89.60 प्रतिशत व न्यूनतम 83.20 प्रतिशत कट ऑफ रही। इसी तरह ईडब्ल्यूएस में अधिकतम 80.20 व न्यूनतम 57.60, ओबीसी में अधिकतम 82.80 व न्यूनतम 76.60, एमबीसी में अधिकतम 79.60 व न्यूनतम 78.20, एसटी में अधिकतम 77.80 व न्यूनतम 67.40 तथा एससी में अधिकतम 82.20 तथा न्यूनतम 66.40 प्रतिशत रही। प्राचार्य ने बताया कि प्रतीक्षा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को भी दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर फीस जमा करवानी होगी जिससे की मेरिट में स्थान रिक्त होने पर उनके प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं