रामगंजमंडी के खेड़ा रूड्डा में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत खुदाई कर डाली गई पेयजल पाइप लाइन 6 महीने बाद भी सही नही हो पाई है। बता दे कि संवेदक द्वारा गांव में मुख्य बाजार की सड़क को खोदकर पाइप लाइन डाली गई थी, जिसको अभी तक ठीक नहीं करने से ग्रामीण हादसों का शिकार हो रहे है। इसमें आए दिन राहगीर अपने वाहनों सहित गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ठेकेदार द्वारा इस और ध्यान नहीं देने से गांव में नरसिंह मंदिर के बाहर बंदोरी चौक पर पिछले एक महीने पहले संवेदक द्वारा मरम्मत करने हेतु पाइपलाइन डालने के लिए बनाई गई नाली पर अभी तक मरम्मत नहीं की गई। जो की रोड के मध्य में है लगभग डेढ़ सौ फीट लम्बी व 2 फीट चौड़ी सड़क पर खुदाई की हुई है। जिससे राहगिरो को परेशानी हो रही है। वाहन निकालने में समस्या आ रही है। अनिल कुमार बैरागी ने बताया कि गांव में कई जगह ऐसे गड्ढे हैं जिन पर मरम्मत हो जाए तो गांव वासियो को निकलने में आसानी हो एवं दुर्घटना से बचा जा सके।