ग्राम देलुन्दा ग्राम पंचायत देलुन्दा मे नहर व माईनर के बीच पड़ी नहर की भूमि को ग्राम पंचायत देलुन्दा ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर आबादी में कन्वर्ट करवा लिया है जबकि उक्त भूमि ग्रीन बेल्ट है जिसमे पेड़ पोधे लगे हुए है। उक्त भूमि आबादी के करीब डेड किलोमीटर (1½ किलोमीटर) दूर स्थित है ग्राम पंचायत देलून्दा उक्त भूमि के कूच रचित दस्तावेज तैयार करवाकर उक्त भूमि मे प्लाट काटकर बैचान कर रहै है जिससे ग्रामवासियों में रोष उत्पन्न हो रहा है। पूर्व में उक्त भूमि में जांव के मृत मवेशी डाले जाते थे। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत देलून्दा के अतिक्रमण कर लिया है जिससे मृत मवेशी डालने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं