रामगंजमंडी क्षेत्र में मानसून की बेरुखी के कारण परेशान खीमच ग्रामवासीयो ने गांव बाहर भोजन बनाकर सभी खेड़ा देवों की पूजा करके घास भेरुजी को नगर भ्रमण करवाया और एवं इंद्र देवता से क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना के साथ क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। ग्रामीण जितेन्द्र चौधरी ने बताया की अब तक नाम मात्र वर्षा हुई है। अभी तक क्षेत्र मे अच्छी तेज बरसात नही होने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोग परेशान हो रहे तेज गर्मी के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। वही फसले भी मुरझाने लगी है। इस लिए मान्यता अनुसार सभी ग्रामीण घर से बाहर खेत खलिहान पर भोजन बनाकर गांव के सभी खेड़ापति देवताओं की पूजा अर्चना करके महिलाओ द्वारा घास भेरुजी को नगर भ्रमण कराया जाता है। जिस से अच्छी बरसात के साथ सभी प्रकार के मुसीबत और लोगों से ग्राम और क्षेत्र वासियों की सुरक्षा होती है।