Royal Enfield ने 17 जुलाई को अपनी Guerrilla 450 को लॉन्च किया है। यह कंपनी की दूसरी बाइक है जो शेरपा प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह बाइक 1 अगस्त से भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। वहीं यह बाइक अब डीलर्स के पास भी पहुंचना शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की वेटिंग पीरियड कितनी है।

 रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की प्री-बुकिंग कई डीलरशिप के पास शुरू हो गई है। इसकी टोकन राशि 10 हजार रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में सबसे कम वेटिंग पीरियड है, जो 10 से 15 दिन का है। इतना ही नहीं, यहां पर बहुत जल्द ही पहला लॉट भी आने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले सप्ताह में इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं कि किस शहर में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को खरीदने जाने पर कितना इंतजार करना पड़ेगा।

किस शहर में कितना वेटिंग पीरियड?

पुणे में सबसे कम वेटिंग पीरियड है। वहीं इसके अलावा बाकि शहरों में वेटिंग पीरियड करीब 45 दिन का है। मुंबई में वेटिंग पीरियड 45 दिन का है। इसके साथ ही बैंगलुरू में भी 45 दिनों का वेटिंग पीरियड है। इतना ही नहीं चेन्नई में भी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का वेटिंग पीरियड 45 दिन का है। बात करें दिल्ली की अभी तक यहां की डिटेल सामने नहीं आई है।