गुजरात में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सौराष्ट्र और कच्छ समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे राज्य में और अधिक बारिश की आशंका है। अधिक बारिश और बढ़ जैसे हालत होने के चलते मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा NDRF की टीम भी पुरे जोरशोर के साथ में बचाव कार्य को करने में जुटी हुई है। लोगों से अपील की जा रही है की बिना की खास वजह से बाहर ना निकले और जहाँ खतरा है वहां से तुरंत सुरक्षित जगह पर चले जाए। आने वाले कुछ दिनों तक तेज बारिश के चलते हालत और भी ख़राब होने की उम्मीद मौसम विभाग की तरफ से जताई जा रही है।