रावतभाटा मे हुआ मिनी ब्लड डोनैशन केंप का आयोजन चार भुजा मे चाय ठेके कैफे पर मिनी ब्लड डोनेशन केंम्प का आयोजन हुआ जिसमे 20 यूनिट ब्लड देकर युवाओ ने रक्तदान महादान मे हिस्सा लिया वही मिनी ब्लड केंम्प का आयोजन नेरेटी रिडीफाइनिंग मिडिया एवं पत्रकार और हेल्पिंग हेंड संस्था रावतभाटा की अध्यक्ष अमीना शेख एवं मो. आसिफ टीपू जो की हेल्पिंग हेंड संस्था के मेंबर के द्वारा किया गया जिसमे कोटा से
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
हेल्पिंग हेंड संस्था के चेयरमैन अफरोज खान अपनी टीम के साथ सुबह दस बजे पहुचे और केंम्प मे मौजूद लोगो को रक्तदान के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था कई वर्षो से कोटा बांरा सहित हाड़ोती के कई कस्बों में अपनी सेवाएं दे रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजुमन सदर मज़हर हुसैन भाटी ने भी मौके पर पहुंच कर शिरकत की इस मौके पर रमेश राघव मुनाफ खान रावतभाटा थाना अधिकारी रायसल सिंह शेखावत हेल्पिंग हेंड के शरजिल अस्वद आबिद भाई सूमो मोहम्मद हनीफ मंसूरी दानवीर सिहं रियाज़खान ताहिर खान शुभम बैरागी विशाल नरेश विक्रम रेगर उपस्थित रहे ।
हेल्पिंग हेंड संस्था के कार्यो से प्रभावित होकर आबिद भाई सूमो ने पहली बार रक्तदान किया।
अफरोज़ खान ने सभी महमानों का आभार जताया और बताया की हेल्पिंग हेंड संस्था कोटा की एक मात्र ऐसी संस्था है जो 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहती है