मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करोड़ो लोग कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप का इस्तेमाल केवल इंग्लिश में ही नहीं किया जा सकता है। इंग्लिश के अलावा हिंदी और कई दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में वॉट्सऐप (WhatsApp Language) का इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉट्सऐप पर यूजर्स को 60 से ज्यादा भाषाओं का विकल्प मिलता है।

 वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। अलग-अलग देशों और शहरों से आने वाले यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करने में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए वॉट्सऐप पर लैंग्वेग सेटिंग मिलती है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल भारत के अलग-अलग राज्यों से आने वाले यूजर हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी, उर्दू में कर सकते हैं।

60 से ज्यादा भाषाओं में कर सकते हैं वॉट्सऐप इस्तेमाल

वहीं, भारत से बाहर के यूजर इस ऐप का इस्तेमाल कोरियन, जापानी, थाई जैसी भाषाओं के साथ कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर यूजर्स को 60 से ज्यादा भाषाओं का विकल्प मिलता है। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल इंग्लिश में करने में परेशानी महसूस करते हैं तो ऐप की लैंग्वेज सेटिंग को चेक कर सकते हैं। यहां अलग-अलग भाषाओं में से अपने कमफर्ट और समझ की भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं।

WhatsApp का हिंदी में ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब ऐप पर टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • अब Settings पर टैप करना होगा।
  • अब App Language पर क्लिक करना होगा।
  • अब लिस्ट में से उस भाषा को चुन सकते हैं, जिसमें वॉट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • ऐप का हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए Hindi को सेलेक्ट करना होगा।
  • ऐप लैंग्वेज को सेलेक्ट करने के बाद आपका वॉट्सऐप इसी लैंग्वेज पर काम करने लगता है।