एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के खिलाफ पुलिस एक्शन में सियासत गरमा गई है. कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Dr. Kirorilal Meena) ने सरकार को ही कटघरे में खड़ा दिया है. मामला गरमाने के बाद वह बुधवार दोपहर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के आवास पर पहुंचे. उन्होंने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकात की. इस दौरान छात्रा मंजू शर्मा भी साथ में मौजूद थी. बता दें कि भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे विकास बिधूड़ी और मंजू को महेश नगर थाना पुलिस ने ले जाने की कोशिश की थी. तभी किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और उनकी पुलिस अधिकारी से बहस भी हो गई. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए इंटेलिजेंस पर भी सवाल खड़े किए थे. कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि SI भर्ती रद्द होनी चाहिए. राजस्थान की इंटेलिजंस की गलत रिपोर्ट के आधार पर छात्रों को परेशान किया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. किरोड़ीलाल के मुताबिक इंटेलिजेंस की रिपोर्ट है कि ये छात्र राइजिंग राजस्थान और 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के दौरे में विघ्न डालेंगे, वो गलत रिपोर्ट है.