जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। रविवार को जयपुर सहित कई स्थानों पर बारिश हुई है। हालांकि, राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर धीमा पड़ जाने से इस बार अभी 10 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, नागौर, प्रतापगढ़, सलूम्बर एवं सिरोही में बारिश की कमी बनी हुई है। प्रदेश में अब तक औसत सामान्य वर्षा हो चुकी है, जो गत वर्ष से 126.01 मिलीमीटर कम है। जबकि मौसम विभाग ने 23 और 24 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जल संसाधान विभाग के अनुसार, अब तक प्रदेश में गत एक जून से 21 जुलाई तक औसत सामान्य वर्षा 149.48 मिलीमीटर के मुकाबले 151.28 मिलीमीटर बरसात हुई जो औसत सामान्य वर्षा है। जबकि गत वर्ष इस दौरान 277.29 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। इस बार अब तक राज्य के 50 जिलों में धौलपुर, दूदू एवं टोंक में ही असामान्य वर्षा हुई तथा नौ जिलों अलवर, अनूपगढ़, भरतपुर, बूंदी, चुरु, डीग, डीडवाना-कुचामन, गंगानगर एवं कोटा में सामान्य से अधिक बरसात हुई।
इस दौरान 28 जिलों बालोतरा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, गंगापुरसिटी, हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर, जालोर झालावाड़, झुझुनूं, करौली, केकड़ी, खेरथल-तिजारा, नीमकाथाना, कोटपुतली-बहरोड़, पाली, फलौदी, राजसमंद, सांचौर, सवाईमाधोपुर, शाहपुरा, सीकर एवं उदयपुर में सामान्य बरसात दर्ज की गई। गत वर्ष इस दौरान 22 जिलों में असामान्य, 20 में सामान्य से अधिक और आठ जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज की गई थी।
इस बार अब तक टोंक जिले में सर्वाधिक बरसात हुई जहां सामान्य वर्षा 200.58 मिलीमीटर की तुलना में 356.94 मिलीमीटर हो चुकी है जो सामान्य से 77.96 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह धौलपुर जिले में अब तक 341.07 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 72.26 प्रतिशत एवं दूदू जिले में 290 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 63.1 प्रतिशत ज्यादा है। राज्य में मानसून सीजन में गत एक जून से आगामी 30 सितंबर तक सामान्य वर्षा 417.46 मिलीमीटर मानी जाती हैं और 21 जुलाई तक प्रदेश में 151.28 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है।
इस बरसात से राज्य के छोटे बड़े 691 बांधों में 18 बांध लबालब हो चुके हैं तथा 297 बांध आंशिक रूप से भर गए। जबकि 376 बांध अभी भी खाली हैं। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बिलसपुर बांध का जल स्तर अब तक 310.24 आरएल मीटर पहुंच गया है, जो उसकी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर की तुलना में 29.61 प्रतिशत है।