कोटा कोचिंग समिति ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

 कोटा कोचिंग समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कश्यप ने बताया कि शिक्षक छात्रों के साथ साथ देश के भविष्य का निर्माता भी है।आदिकाल से गुरु को देवताओं के समान पूजनीय माना गया है। राम हेत जी ने सभी गुरुजनो का आभार प्रकट करते हुए बताया कि शिक्षकों को संगठित कर शिक्षा के विकास और राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनाना ही प्राथमिक उद्देश्य रहेगा।इस अवसर पर कोटा कोचिंग समिति के पदाधिकारियों सहित नंद राम नागर, रुद्रेश तिवारी,राम हेत, शुभम आमेरा, नरेश शर्मा, सूरज गोचर, लोकेश बागड़ी, विनोद नागर,राहुल धाकड़ , वेद प्रकाश आदि उपस्तिथ रहे