शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मनाया गुरुवंदन कार्यक्रम

नैनवा|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा नैनवा के तत्वाधान में गुरु वंदन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा में आयोजित हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नाथूलाल निर्मल खंड संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भवानी सिंह सोलंकी शिक्षाविद ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक को कर्तव्यबोध का स्मरण करना चाहिए तथा गुरु शिष्य की पवित्र परंपरा का निर्वाह करना चाहिए।सत्यनारायण स्वामी शिक्षाविद और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल ने कहा कि बालक के भविष्य का निर्माण में गुरु का बहुत बड़ा रोल होता है।संचालन रामपाल मीणा ने किया।

           शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष सुगनचंद मीणा और मिडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि गुरु राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं बालकों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करें।इस अवसर पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,उपाध्यक्ष विनोद नागर,सभाध्यक्ष जगदीप सिंह सोलंकी,मिडिया प्रभारी पंकज जैन,प्रदेश प्रतिनिधि राजाराम मीणा,ज्ञानचंद जैन,दिनेश नामा,सुरेश शर्मा,रणजीत सिंह,रामावतार धायल,शंकर यादव,दुर्गाशंकर मीणा,रामकेश मीना,शंकर गुर्जर,सुरेश सैनी,हरिराम जाखड़, शैतानराम जाट,सूर्यपाल हरितवाल,अशोक गुर्जर

सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।