अशोक नगर बड़ा नया गांव के बेटे सौरब विस्वास ने (MCI ) चाइना मे गाडे झंडे, डॉक्टर की परीक्षा में हुआ पास ,175 नबर लाकर कॉलेज टॉप किया। पिता तापस विश्वास ने बताया कि पूर्व में भी कॉलेज टॉप करके इन्होंने सब्सिडी हासिल की थी। परिणाम की जानकारी मिलने पर बड़ा नया गांव के लोगों में हर्ष की लहर च गई।बधाई देने वालों में विजय व्यास.चेतन जैन,जीत सिंह,प्रसनजीत विस्वास,प्रीतम, कुनाल,अभिषेक,निलेश विश्वास. रतन सैनी ,महेंद्र शर्मा आदि लोगो ने हर्ष व्यक्त किया।सौरब ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय पिता तापस विस्वास माता रूपा विस्वास ओर मित्रों व गुरुजनो को दिया।