गुनौर : जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत आने वाली विद्युत लाइन पावर हाउस गुनौर के लूहरगांव फीटर सहित क्षेत्र में आने वाली विद्युत लाइन में अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है मूलभूत सुविधाओं में से एक विद्युत व्यवस्था बीते कई दिनों से परेशान कर रही है ऐसे दौर में जब विद्युत सप्लाई बंद होती है तब जनता के हाल बेहाल हो रहे हैं उसकी सारी व्यवस्थाएं खुद ही रुक जाती हैं पानी से लेकर आज हर व्यवस्था विद्युत से जुड़ी हुई है बारिश का दौर ऊपर से दिन - रात बराबर अघोषित बिजली कटौती आखिर क्यों नहीं मिल पा रहा अघोषित बिजली कटौती से लूहरगांव फीडर सहित गुनौर क्षेत्र के गांवो को छुटकारा बिजली कटौती से परेशान अंधेरे में रहने को मजबूर जनमानस वहीं सरकार लोगों को 24 घंटे बिजली देने की बात कहती है लेकिन इन घोषणाओं के विपरीत चल रहे है गुनौर बिजली विभाग के कर्मचारियों से बिजली कटौती के बारे में जानकारी मांगो तो ओवरलोड या 33kV फाल्ट होना बताया जाता है आखिर कब मिलेगी अघोषित बिजली कटौती से निजात आखिर विद्युत मेंटेनेंस के नाम पर लाखों का खर्च दिखाया जाता है उसके बावजूद भी जरा सी हवा चलते एवं हलकी सी बारिश होते ही विद्युत कट जाती है क्या मेंटेनेंस के नाम पर होता है बड़ा घोटाला, आखिर यह तो जांच का विषय है अब देखना यह होगा कि गुनौर क्षेत्र वासियों को अघोषित बिजली कटौती से कब निजात मिल पाती है