हाड़ौती में कैसा रहेगा मौसम ? रियासत कालीन परंपरा के अनुसार हुई ये बड़ी भविष्यवाणी - Forecast, रियासत काल से ही आषाढ़ी पूर्णिमा पर गढ़ कोटा स्थित ऐतिहासिक जंतर की बुर्ज पर स्थित दिशा सूचक यंत्र में धर्म ध्वजा लगाकर वायु धारणा पूजन किया जाता है. शनिवार को भी यह पूजन पूरे विधि विधान से किया गया, जिसमें वायु के प्रभाव की दिशा को देखा गया.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कोटा. रियासत कालीन परंपरा के अनुसार हर साल मानसून के सीजन में वर्षा का अनुमान लगाने के लिए वायु धरना पूजन गढ़ पैलेस में होती है. इस बार भी यह पूजन शुभ मुहूर्त के अनुसार शनिवार को हुई, जिसमें हाड़ौती में औसत से ज्यादा बारिश इस मानसून सीजन में होने का अनुमान सामने आया है.

वायु धारणा पूजन करवाने वाले आचार्य पंडित आशुतोष दाधीच ने बताया कि रियासत काल से ही आषाढ़ी पूर्णिमा पर गढ़ कोटा स्थित ऐतिहासिक जंतर की बुर्ज पर स्थित दिशा सूचक यंत्र में धर्म ध्वजा लगाकर वायु धारणा पूजन किया जाता है. शनिवार को भी यह पूजन पूरे विधि विधान से शाम 7:11 से शाम 7:17 के बीच किया गया, जिसमें वायु के प्रभाव की दिशा को देखा गया.