बूंदी। लोकसभा स्पीकर के लगातार दूसरी बार ओएसडी बनने के बाद शनिवार को पहली बार बूंदी आगमन पर एएसपी राजीव दत्ता का बूंदी जिले की सीमा में प्रवेश करने पर पेच की बावड़ी टोल प्लाजा पर सैकड़ो की संख्या में समर्थको और प्रंशसको ने फूलमाला पहनाकर और जोशीले नारों से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद टोल प्लाजा से तीन दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ राजीव दत्ता को प्रंशसक बूंदी लेकर आए।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, समाज सेवी गणेश लाल शर्मा भाया, विजयंत आमेरा, बीजेपी युवा नेता रुपेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा, उपाधीक्षक जिला कारागृह मानसिंह, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा,  पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शौकीन चंद्र राठौर, हिंडोली नगर पालिका अध्यक्ष किशोर सैनी, कलाम मोहम्मद, जितेंद्र सिंह आमेरा, पार्षद रोहित बैरागी, संजय भूटानी, मनोज गौतम, दिनेश राठौर, प्रदीप जैन श्रीमाल, अक्षय शर्मा, मुकेश सैनी, मुकेश मीणा, साहिल नरवाल, अंकित चौहान, टोनी सैनी, महेश झुंज, दिनेश पंचोली, पार्षद त्रिलोक कुमावत, बद्री राठौर, महेश सोनी, हिंडोली शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिवराज खींची, अंकुर राठौर, नारायण सिंह हाडा, सरपंच कुलदीप सिंह, कोच सुरेंद्र सिंह सोलंकी, संपत सिंह आदि सैकड़ो लोगों ने स्वागत किया