प्रभारी मंत्री ने की जनसेवा अभियान के तैयारियों की समीक्षा

*पन्ना प्रमुख समाचार 

*आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्य मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर नानो कांवरे ने सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वर्चुअल समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी गंभीरतापूर्वक एवं जिम्मेदारी के साथ अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। योजना के लाभ से कोई भी पात्र परिवार शेष न रहे। अभियान में जिला अधिकारियों के साथ ही मैदानी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के साथ-साथ विभाग स्तर पर लंबित प्रकरणों को सूचीबद्ध करें और तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुंचायें। अधिकारी-कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहकर समस्या का त्वरित निदान करें। उन्होंने अभियान में नवाचार सहित राजस्व प्रकरणों का भी यथासंभव निराकरण करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को पंचायतवार कर्मचारियों की तैनाती और माॅनिटरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में अभियान के तहत की गई ग्राम पंचायतवार तैयारियों की प्रशंसा भी की गई।

#मुख्यमंत्री_जनसेवा_अभियान