सांगोद, कोटा कभी गर्मी-उमस तो कभी बारिश के बाद मौसम में ठंडक। पल-पल बदलता मौसम का मिजाज लोगों को बीमार कर रहा है। स्थिति यह है कि लोग सर्दी-खांसी व बुखार के साथ उल्टी-दस्त से पीडि़त होकर अस्पतालों में पहुंचने लगे है। निजी अस्पतालों के साथ ही यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। आउटडोर के साथ ही भर्ती मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है। कई लोग सीधे मेडिकल स्टोर से भी दवा लेकर उपचार कर रहे है। मौसम को लेकर लोगों की जरा सी चूक उन्हें बीमार कर अस्पतालों में पहुंचा रही है। बच्चों के साथ हर उम्र के लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों आए दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। कभी तेज बारिश के बाद ठंडी हवाओं से मौसम में ठंडक घुल जाती है तो कभी कई दिनों तक बारिश नहीं होने से लोग गर्मी व उमस से त्रस्त रहते है। इस दौरान बदलते मौसम को लेकर लोगों की थोड़ी सी चूक उन्हें बीमार कर रही है। इस स्थिति में चिकित्सक भी लोगों को सावचेत रहने की सलाह दे रहे है।