कांग्रेस की महासचिव और हरियाणा से सांसद कुमारी सैलजा ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बिना नाम लिए गंभीर आरोप लगाए हैं. सैलजा ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा है कि पार्टी को हरियाणा में कमजोर किया जा रहा है जो सबको दिख रहा है. कुमारी सैलजा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हरिय़ाणा में हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. क्या हुड्डा पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं? इस सवाल पर सैलजा ने कहा, ''जो है वह सबको दिख रहा है. वह इंचार्ज हैं इनका काम करने का अपना तरीका है. सारी बातें मीडिया के सामने नहीं करना चाहती लेकिन सारी बातें सबके सामने हैं.''  क्या पार्टी प्रभारी संदीप बावरिया कार्यकर्ताओं को एकजुट नहीं कर पा रहे हैं? इसपर सैलजा ने कहा, ''यह भी सबके सामने है. बता दें कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए पदयात्रा की घोषणा की थी, जो उन्होंने शुरू भी कर दी. इस पर सैलजा ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि कौन क्या कर रहा है. और अब उन्होंने खुलकर भूपेंद्र हुड्डा को कार्यशैली को लेकर अपनी बात रखी है.