इस आउटेज के चलते माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कम्प्यूटर ऑटोमेटिकली रिस्टार्ट हो रहे हैं। इस समस्या को आमतौर पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ के नाम से जाना जाता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी बग के चलते देखने को मिलती है। इस आउटेज को लेकर क्राउडस्ट्राइक ने यूजर्स को कुछ जरूरी चीजें ध्यान रखने के लिए कहा है।
माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं ठप होने के चलते दुनियाभर में आज अफरा-तफरी मच गई। टेक दिग्गज की सेवाएं के भरोसे चल रही तमाम कंपनियों में शुक्रवार को कामकाज ठप रहा। माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में आई खामी के चलते ये दिक्कत आई थी। माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज के चलते दुनियाभर के बिजनेस, फाइनेशियल कंपनियां, एयरलाइन्स, बैंक और दूसरी इमरजेंसी सर्विस के कम्प्यूटर सिस्टम बंद हो गए।
दरअसल, इस आउटेज के चलते माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कम्प्यूटर ऑटोमेटिकली रिस्टार्ट हो रहे हैं। इस समस्या को आमतौर पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ के नाम से जाना जाता है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी बग के चलते देखने को मिलती है। टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ प्रोब्लम 'क्राउडस्ट्राइक' अपडेट के चलते आई है। क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है, जो कंपनियों को क्लाउड सर्वर सिक्योरिटी सॉल्यूशन देता है।
क्राउडस्ट्राइक इस आउटेज पर क्या बोली
माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड सर्वर सिक्योरिटी सॉल्यूशन देने वाली कंपनी क्राउडस्ट्राइक का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का कारण सिक्योरिटी में किसी खामी या फिर साइबर अटैक नहीं है। CrowdStrike के CEO George Kurtz ने X पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि ये दिक्कत विंडोज होस्ट के लिए जारी हालिया अपडेट की वजह से हुई है।